एक दौर था जब लोग अपने आने वाली पीढ़ी के सामने अपने अभिभावक को दोषारोपण करके अपनी नाकामयाबी को छुपा लेते थे ,
यह कहते हुए की हमारे माँ बाप सक्षम नही थे हमे पढ़ाने में इसलिए हम पढ़ ना सके। इस पोस्ट को पढ़ रहे आप में से बहुतो ने गाहे बगाहे ऐसे लफ्ज सुने होंगे।
वक़्त बदला हालात बदले हमने बहुत तरक्की की लेकिन यह सवालिया निशान अब भी लगता आ रहा है। की हमारी आर्थिक स्थिति ही हमारे शिक्षा और हमारे तरक्की में बाधक है ।
इसी सवाल को जड़ से मिटाने का संकल्प लिए देव एजुकेशन ने यह कार्यक्रम शुरू किया जिसका मूल उद्देश्य बस यही रहा की आर्थिक विफलताएं किसी बच्चे की तरक्की में बाधक ना हो।
आपसब ने इस मुहीम में हमारा भरपूर योगदान दिया इसके लिए देव एजुकेशन आप सबकी आभारी है। और हम एक बार फिर से ऊर्जान्वित हुए है अपने आगामी लक्षय के लिए। जिसमे हमारा ये संकल्प है की हम हर उस घर तक शिक्षा का अलख जगायेंगे । जो आर्थिक कमजोरियों की वजह से अन्धकार में है ।
देव एजुकेशन एक बार फिर से आप सबको बताना चाह रहा है की कोई भी ऐसा विद्यार्थी जो 10वीं या 12वीं के बाद किसी भी पेशेवर शिक्षा में अपना भविष्य तलाश रहे है । और पैसे की कमी की वजह से पढ़ाई पूरी नही कर पा रहे। देव एजुकेशन उनके पढ़ाई की जम्मेदारी लेता है ।और यह घोषणा करता है की जो भी कोर्स वो चुनेंगे उसकी कोर्स फीस उन्हें नही देनी होगी। चाहे वो समाज के किसी भी वर्ग से आते हो । gen/obc,sc/st,minority सभी के लिए सामान्य सुविधा उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए डायल करे +919810473696
अमितेश राज
डायरेक्टर सह इंटरनल करियर काउंसलर
(देव एजुकेशन)