सक्षम एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एक निर्लाभ संगठन है , जो विगत कई दशक से समाज में शिक्षा को बेहतर करने के प्रयास में तत्पर है , और अपने नित नए शिक्षा सम्बन्धी योजनाओ के तहत भारत में रह रहे और पढ़ रहे छात्र – छात्राओ के लिए उच्च शिक्षा को सुगम और सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है .भारत में और पडोसी मुल्को के शिक्षा के समस्याओ पर गम्भीर विचार विमर्श और कई वर्ष के अथक प्रयास के बाद एक मजबूत रणनीति के साथ सक्षम एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवम देव एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक कदम बढ़ाया गया जिसमे तकनीकी और पेशेवर शिक्षा को बल देने का समुचित प्रयास करते हुए प्रत्येक जाती धर्म वर्ग विशेष को सामान सुविधा देते हुए उम्मीद एवम मैत्री दो छात्रवृति योजना की शुरुआत की गयी .
सक्षम एजुकेशनल एवम चैरिटेबल ट्रस्ट उम्मीद करता है आप सभी विद्यार्थी हमारे कार्यक्रम के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सफल होंगे , एवम उच्च शिक्षा के पायदान पर कदम बढाते हुए ,एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे .